साधु-संत कठिन साधना में लीन




खुले आसमान से बरस रही आग में बालू रेत के टीले पर बैठकर ये साधु अपना हठ योग दिखा रहे हैं।

उज्जैन. सिंहस्थ में आए साधु-संत कठिन साधना में लीन नजर आ रहे हैं। कोई कंडे की धूनी जलाकर उसके बीच बैठा है, कोई 24 घंटे झूला झूल रहा है, तो कोई तपती धूप और जलती रेत पर हठयोग करने पर आमादा है।
सामान्य लोग जहां दिनभर एसी, कूलर और पंखों के पास से हटना भी नहीं चाहते, वहीं खुले आसमान से बरस रही आग में बालू रेत के टीले पर बैठकर ये साधु अपना हठ योग दिखा रहे हैं। ये हैं अवधूत स्वामी राधिकानंद उदासीन जो सूर्य की उपासना करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रेत के टीले पर ही बैठते हैं। जलती धूप में पूरे सिंहस्थ में ऐसा करेंगे। - Source - Patrika 

For More Live Updates Download AtoZ Simhastha 2016 :- Click Here